विश्वविद्यालय की अधिसूचना -पुनः परीक्षा की जानकारी की सुचना

विश्वविद्यालय की अधिसूचना दिनांक 11-11-2020 के अनुसार स्नातक प्रथम एवम् द्वितीय वर्ष (नियमित) के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट एवम् प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्राएं दिनांक 11-11-2020 से 17-11-2020 तक निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विषय वार ऑनलाइन आवेदन फार्म भर देवें एवम् उसकी हार्ड कॉपी महाविद्यालय में प्रस्तुत करें। महाविद्यालय द्वारा दिनांक 19-11-2020 से 24-11-2020 तक आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी । समय सारणी व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया जाएगा, जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन 10 मिनट्स पूर्व प्रश्न पत्र ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के एक घंटे बाद उत्तर पुस्तिका को pdf फाइल में संबंधित शिक्षक के मोबाइल नंबर पर अनिवार्यतः भेजना होगा। विषय वार शिक्षकों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची भी ग्रुप में भेज दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार जिन विषयों के परीक्षा परिणामों से परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं, उन विषयों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

GDE Error: Error retrieving file - if necessary turn off error checking (404:Not Found)